....

चीनी भाषा में आईएस ने जारी किया गाना

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने मंदारिन भाषा में एक गाना जारी किया है, जिसमें चीन के मुसलमानों से हथियार उठाने का आह्वान किया गया है। द ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक, विश्लेषकों ने सोमवार को कहा कि आईएस की प्रचार वेबसाइट 'जेहादोलॉजी' द्वारा रविवार को जारी गाना चीन में खुद को मजबूत करने की आईएस की कोशिश का हिस्सा है।

चार मिनट लंबे गाने का शीर्षक 'हम मुजाहिद हैं' है। इसमें 'यह हमारा सपना है कि युद्धभूमि में लड़ते हुए मारे जाएं', 'कोई ताकत हमें आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती', 'विद्रोह के लिए हथियार उठाओ' और 'बेशर्म दुश्मन घबराएगा' जैसे पंक्तियां हैं। जेहादोलॉजी ने खुद के ट्विटर एकाउंट पर अपने बारे में कहा है कि 'यह एक अकादमिक वेबसाइट है जो विश्व भर के जेहादियों से मिले नए प्राथमिक स्रोत की शिक्षा देती है।'

ग्लोबल टाइम्स ने सोमवार को बताया कि लानजाऊ विश्वविद्यालय के मध्य एशिया अध्ययन संस्थान के सहायक निदेशक झू योंगबियाओ ने कहा कि यह पहली बार है जब आईएस ने सदस्यों की भर्ती के लिए या अपने समर्थकों में प्रेरणा भरने के लिए चीनी गाना जारी किया है।

चाइनीज एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के तहत आने वाले इंस्टीट्यूट ऑफ अमेरिकन स्टडीज के एक विशेषज्ञ ने कहा कि शिनजियांग उइगर क्षेत्र के कुछ आतंकवादी आईएस में शामिल होने के लिए तुर्की के रास्ते सीरिया और इराक पहुंचे हैं। इनमें से कुछ चीन में आतंकवादी घटना को अंजाम देने वापस आ सकते हैं।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment