....

दिल्ली में पॉल्यूशन लेवल कम करने के लिए गाड़ियों का ईवन-ऑड नंबर शेड्यूल तय

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने पॉल्यूशन लेवल कम करने के लिए गाड़ियों के लिए लाए अपने ऑड और ईवन नंबर के फॉर्मूले में कुछ चेंज किए हैं। दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर गोपाल राय ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ईवन-ऑड नंबर का फॉर्मूला सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ही लागू होगा। उसके बाद हर तरह की गाड़ी चल सकती है।

1, 3, 5, 7, 9, 11, 13, 15 जनवरी को ऑड नंबर की गाड़ियां चलेंगी। 2 , 4, 6, 8, 10, 12, 14 जनवरी को ईवन नंबर की गाड़ियां चलेंगी।

ईवन नंबर की गाड़ी-इसका मतलब है कि जिन गाड़ियों के आखिरी नंबर में 0, 2,4,6,8 जैसे डिजिट होंगे।
 ऑड नंबर की गाड़ी- इसका मतलब जिन गाड़ियों के आखिरी नंबर में 1,3,5,7,9 जैसे डिजिट होंगे।

पहले कहा जा रहा है था कि दिन के हिसाब से गाड़ियों की शेड्यूल तय किया जाएगा। सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक ही ऑड और ईवन प्लान लागू होगा। ऑड और ईवन नंबर के फॉर्मूले को 1 जनवरी से 15 जनवरी, 2016 तक लागू किया जाएगा। उसके बाद फॉर्मूले को रिव्यू किया जाएगा।


रविवार को इस प्लान से बाहर रखा गया है। रविवार को सभी नंबरों की गाड़ियां चल सकेंगी। 25 दिसंबर से पहले इस प्रोग्राम का पूरा ब्लूप्रिंट जारी कर दिया जाएगा। दिल्ली में 1000 नई बसें लाने का फैसला लिया गया है। टू व्हीलर को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। दिल्ली के बाहर से आने वाली गाड़ियों के बारे में भी फैसला नहीं लिया गया है।


 
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment