नयी दिल्ली/लाहौर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन देशों के दौरे के बाद भारत वापस लौट आये हैं. प्रधानमंत्री के स्वदेश लौटने पर एयरपोर्ट में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने स्वागत किया. रूस, अफगानिस्तान के साथ प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की भी संक्षिप्त यात्रा की. प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से उतरकर सीधे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के घर पहुंचे. आज वाजपेयी का जन्मदिन है. इस दौरान वो पूर्व प्रधानमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं देंगे.
पाकिस्तान दौरे में प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मां से मुलाकात की. खबर है कि मोदी ने शरीफ की मां से पैर छूकर आशीर्वाद लिया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त आज शाम पौने पांच बजे पाकिस्तान के लाहौर पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ व उनके छोटे भाई व पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ मौजूद थे. शरीफ ने अपने भाई के साथ गर्मजोशी से मोदी की अगवानी की और उनके पहुंचने के काफी समय पहले ही एयरपोर्ट पहुंच गये थे. फिर वे उन्हें अपने घर रायविंद के जटीउमरा गांव लेकर आये. यह जगह लाहौर एयरपोर्ट से 42 किलोमीटर दूर है. प्रधानमंत्री मोदी वहां शरीफ से वार्ता करने के साथ उनकी नातिन मेहरून्निसा के पांच दिवसीय भव्य विवाह समारोह की एक रस्म में शामिल हुए. उसके बाद पीएम मोदी शाम के पौने सात बजे के करीब उनके आवास से रवाना हो गये.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग साढ़े सात बजे लाहौर से स्वदेश के लिए रवाना हो गये. जिस गर्मजोशी से नवाज ने मोदी की आगवानी की थी, उसी अपनेपन से वे उन्हें फिर लाहौर एयरपोर्ट पर विदा करने आये. किसी राष्ट्रप्रमुख के द्वारा अपने किसी समकक्ष की ऐसी आगवानी व ऐसी विदाई विश्व के कूटनीतिक इतिहास में दुर्लभ है.
एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने आज सबसे पहले खबर दी थी कि पीएम मोदी वहां से रायविंद जा रहे हैं, जहां नवाज की नातिन का विवाह समारोह चल रहा है और कल निकाह होना है. मालूम हो कि नवाज के लिए आज दोहरी खुशी का मौका है, आज एक तो उनका जन्मदिन है और दूसरा उनकी नातिन का विवाह समारोह भी चल रहा है. शरीफ के इन दो अहम व निजी कार्यक्रमों के बीच मोदी ने लाहौर पहुंच कर रिश्तों में नयी गर्मजोशी लाने की कोशिश है, जिसके कूटनीतिक नतीजे दिखने की संभावना है. प्रधानमंत्री मोदी के इस कदम को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने एक स्टेटसमैन का कदम बताया है. उन्होंने इस मुलाकात के संबंध में मीडिया को ब्रीफ करने के बारे में भाजपा प्रवक्ताओं को निर्देश भी दिया है.
0 comments:
Post a Comment