....

आईडिया 4जी सेवा लॉन्च

नई दिल्ली: प्रमुख टेलिकॉम कंपनी आईडिया सेल्युलर ने बुधवार को पांच दक्षिणी राज्यों (आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और तेलंगाना) में अपनी 4जी सेवा लॉन्च कर दी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि पहले चरण में इन राज्यों के 75 शहरों में 4जी सेवा दी जाएगी।

इन शहरों में प्रमुख हैं - कोच्चि, हासुर, कड़प्पा, मलप्पुरम, मदुरै, मैसूर, राजामुंदरी, तिरुचिरापल्ली, तिरुनेलवेली, तिरुपुर, विजयवाड़ा और विशाखापट्टनम। कंपनी मार्च 2016 तक बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, तिरुवनंतपुरम, मेंगलुरु और कोयंबटूर जैसे महानगरों और बड़े शहरों में 4जी सेवा लॉन्च कर देगी।

इस समय तक कंपनी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, पंजाब, हरियाणा, पूर्वोत्तर और ओडिशा सर्किल में भी चरणबद्ध तरीके से 4जी सेवा शुरू करने की कोशिश कर रही है। जून 2016 तक यह सेवा 10 सर्किलों के 750 शहरों में पहुंचा दी जाएगी।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment