मुंबई: हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भंबानी हत्याकांड मामले में पुलिस ने चेतन उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने हेमा उपाध्याय के पति चिंतन उपाध्याय को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चिंतन को पहले कांदीवली पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए बुलाया गया और उसके बाद गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले पुलिस इस मामले में विजय राजभर, प्रदीप राजभर, शिवकुमार राजभर और आजाद राजभर को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, हत्याकांड का मुख्य आरोपी विद्याधर अब भी फरार है। गौरतलब है कि इससे पहले पुलिस ने कोर्ट में कहा था कि हत्या के वक्त हेमा उपाध्याय ने जो अंगूठी पहनी हुई थी उसे बरामद कर लिया गया है। वहीं, जिस वाहन में शव को ले जाया गया था उसकी भी पहचान हो गई है।
0 comments:
Post a Comment