बताया जा रहा है कि इस फिल्म के शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मॉल पर पहुंचे थे. विरोध को देखते हुए उन्हें बगैर फिल्म देखें लौटना पड़ा. हालांकि, सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात थे, लेकिन उन्होंने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश नहीं की.
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता शाहरुख के असहिष्णुता पर दिए बयान को लेकर फिल्म का विरोध कर रहे है. हालांकि, शाहरुख के माफी मांगने के बावजूद युवा मोर्चा के कार्यकर्ता विरोध की बात पर डटे हुए है.
दरअसल, शाहरुख खान के असहिष्णुता को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद से ही उनका चौतरफा विरोध शुरू हो गया था. जिसके बाद कई लोगों ने फिल्म का बहिष्कार करने को लेकर मुहिम चला दी थी. साथ ही ये धमकी भी दी थी कि अगर इस फिल्म को रिलीज किया गया तो थिएटर्स फोड़ दिए जाएंगे.
दरअसल एक ईवेंट के दौरान शाहरुख से देश में चल रहे असहिष्णुता के मुद्दे पर सवाल किया गया था. जिस पर शाहरुख ने कहा था कि वो मानते हैं कि देश में बहुत अधिक असहिष्णुता का माहौल है जो बढ़ता ही जा रहा है, और वो उन लोगों का सम्मान करते हैं जिन्होंने इसका विरोध करने के लिए अपने सम्मान लौटाए हैं.
0 comments:
Post a Comment