नई दिल्ली. राजधानी के शकूर बस्ती इलाके में झुग्गियां हटाए जाने पर राजनीति गरमा गई है। सोमवार को राहुल गांधी पीड़ितों से मिलने शकूर बस्ती पहुंचे। राहुल ने सवाल किया कि जब आम आदमी पार्टी दिल्ली में सरकार में है, तो उनके नेता प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं? इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, "राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं।"
आम आदमी पार्टी की टोपी पहने लोगों ने की राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी। राहुल वापस जाओ के नारे लगे।
राहुल ने कहा- केजरीवाल और मोदी की सरकार है। हमारी सरकार नहीं है, मगर हम आपकी लड़ाई लड़ेंगे और यह अत्याचार नहीं होने देंगे।
लोकसभा में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस मसले पर बयान दिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल आकर इस पर बहस कर लें। केजरीवाल ने कहा था कि अतिक्रमण हटाए जाने के लिए भगवान रेलवे को माफ नहीं करेगा। लोकसभा में आम आदमी पार्टी के सांसदों ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव दिया है। इससे पहले आप और तृणमूल के सांसदों ने इस घटना के विरोध में संसद परिसर में धरना दिया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा- 'राहुल गांधी जी अभी बच्चे हैं। उनकी पार्टी ने शायद उन्हें बताया नहीं कि रेलवे केंद्र सरकार के अधीन आता है, दिल्ली सरकार के नहीं।'
0 comments:
Post a Comment