अभिनेता सलमान खान के बरी होने की खबर के साथ ही निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने उनकी शादी का राग छेड़ दिया। इसमें कोई दो राय नहीं कि इस खबर से उनकी शादी का रास्ता साफ होता दिख रहा है। और सलमान खान के परिवार के अलावा पूरी इंडस्ट्री और उनके लाखों चाहने वाले भी यही चाहते हैं कि सलमान अब शादी कर लें। लेकिन सलमान कई मौकों पर ऐसा न करने की वजह भी बता चुके हैं।
गौरतलब है कि लंबे समय पहले सलमान ने एक साक्षात्कार में यह बात कबूली थी कि वह इस मामले की वजह से फिलहाल शादी नहीं कर रहे हैं। न केवल ये मामला, बल्कि उन पर चल रहे एक अन्य मामले (चिंकारा केस) की वजह से भी वह शादी के इच्छुक नहीं हैं।
सलमान का कहना था कि वह नहीं चाहते कि भविष्य में उनकी पत्नी या बच्चे उन्हें इस रूप में देखे, इसलिए वह पहले सभी मामलों से मुक्त होना चाहते हैं।
बेशक, जब गुरुवार को कोर्ट ने उन्हें बरी किया तो उनके परिवार ने चैन की सांस ली और इस बात के लिए भी मन पक्का किया कि अब सलमान की शादी की राह में कोई अड़चन नहीं है। इस बात को पुख्ता किया सुभाष घई ने, जिनके साथ सलमान फिल्म 'युवराज' में काम कर चुके हैं। इतना ही नहीं सुभाष घई की अस्सी के दशक की सुपरहिट फिल्म 'हीरो' के रीमेक में इसी साल सलमान ने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज और सुनील शेट्टी की बेटी आथिया को लांच भी किया है। लाख मन-मुटावों के बावजूद सलमान और घई में आज भी अच्छी बनती है।
अपने एक बयान ने घई ने आज कहा कि अब सलमान निश्चिंत हो कर शादी कर सकते हैं। न्यायपालिका ने उनके साथ इंसाफ किया है। तेरह साल तक इस मामले की सुनवाई चली है, जिसके चलते सलमान ने शादी नहीं की। ये क्या किसी सजा से कम है।
सलमान के बरी होने से न केवल उनकी शादी के लिए रास्ता साफ हुआ है, बल्कि उनके करियर की कई राहें भी आसान हुई हैं। लेकिन तमाम बातों से परे उनके शुभचिंतक यही चाहते हैं कि वह अब जल्द से जल्द शादी कर लें। अभिनेता आमिर खान तक कई बार सलमान से कह चुके हैं कि वह शादी कर ले। करीब एक-डेढ़ साल पहले एक समारोह में आमिर ने एक सवाल के जवाब में कुछ यूं कहा था- 'मैं खुद सलमान से कई बार कह चुका हूं कि भई शादी कर लो, लेकिन वो मेरी बात मानता ही नहीं है। अब मैं क्या करूं...'
गौरतलब है कि इन बीते 12-13 सालों में सलमान की जिंदगी में कई अभिनेत्रियां और मॉडल्स आयी-गयी, लेकिन उन्होंने किसी के साथ शादी की बात नहीं कही। हर उनके साथ देखी जाने वाली लड़कों को लेकर उनकी प्रेमिका होने के बस कयास ही लगाए जाते रहे। कभी ऐश्वर्या राय को लेकर तो कभी कैटरीना कैफ को लेकर।
0 comments:
Post a Comment