इंदौर पुलिस ने बहुचर्चित कविता रैना हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. बुटिक संचालक महेश बैरागी ने कविता की हत्या करने के बाद उसके शव के छह टुकड़े कर दिए थे. आरोपी कविता से जबरन सेक्स कर उसकी ब्लू फिल्म बनाना चाहता था. विरोध करने पर महेश ने कविता की हत्या कर दी.
पुलिस को इस मामले में शुरू से ही महेश बैरागी पर शक था. कविता के फोन पर आखिरी दो कॉल में से एक कॉल पति का था, जबकि दूसरा महेश बैरागी का था.
पुलिस ने तीन बार पूछताछ करने के बाद महेश बैरागी को छोड़ दिया था. हालांकि पुलिस ने लगातार जांच जारी रखी और कॉल डिटेल्स के आधार पर आखिरकार महेश बैरागी को गिरफ्तार कर लिया.
महेश ने हत्याकांड के बाद कई दुकानों पर जाकर सीसीटीवी फुटेज की तलाश की थी. इस आधार पर भी महेश शुरुआत से ही पुलिस के शक के घेरे में था. आखिरकार बुधवार शाम को सारे सबूत जुटाने के बाद महेश से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
घटना वाले दिन कविता आरोपी के दुकान से साड़ी से बना सूट लेने के लिए गई थी. महेश ने सूट घर पर होने की बात कहते हुए उसे नजदीक ही बने अपने घर पर लेकर गया था. यहां उसने कविता से दुष्कर्म करने की कोशिश की और विरोध करने पर लोहे की रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी.
कविता की हत्या के बाद आरोपी ने दिन भर में शव के छह टुकड़े कर दिए. इसके बाद देररात को टुकड़ों को दो बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया. पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने कविता के दोपहिया वाहन को नवलखा इलाके में खड़ा कर दिया था.
आरोपी महेश पहले वीडियो लाइब्रेरी का काम करता था. आरोपी पर ब्लू फिल्म बनाने के मामले में पहले भी केस दर्ज हो चुका है. इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी किया था. बाद में उसने वीडियो लाइब्रेरी का काम बंद कर दिया था.
0 comments:
Post a Comment