....

नवाज-सुषमा की मुलाकात के समय तिरंगा नदारद, फोटो वायरल

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पाकिस्तान दौरे के दौरान दोनों मुल्कों के मध्य समग्र वार्ता की नई शुरुआत जहां एक ओर अच्छी खबर लेकर आई, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ के साथ उनकी मुलाकात विवादों में घिर गई। 
इस मुलाकात की जो तस्वीर सामने आई है उसमें दोनों नेताओं की बातचीत के समय पीछे पाकिस्तान का झंडा तो लगा हुआ है परन्तु भारतीय तिरंगा नदारद है। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
दोनों नेताओं की मिटिंग जिस कमरे में हुई, वहां दीवार पर पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी हुई थी। नवाज शरीफ के पीछे हरे रंग का झंडा लगा था एवं भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पीछे पाकिस्तान का झंडा लगा था। सोशल मीडिया पर लोगों ने सवाल उठाए कि जब दो देशों के नेता की मुलाकात होती है तो दोनों ही देशों के झंडे लगे होते हैं, फिर तिरंगा क्यों गायब था?
ऐसे ही अभी जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मलेशिया दौरे पर गए थे तो आसियान सम्मेलन में नरेंद्र मोदी और जापान के पीएम शिंजो अबे की मुलाकात के समय उल्टे तिरंगे की तस्वीर पर भी खूब बवाल मचा था।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment