शुक्रवार शाम व्यस्त समय में मध्य काबुल में भारी धमाका हुआ, जिसके बाद गोलीबारी की आवाज सुनाई दी, लेकिन किसी के हताहत होने के बारे में तत्काल कोई खबर नहीं मिल पाई है। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
ऐसी भी खबर मिली है कि बंदूक से लैस एक आत्मघाती ने स्पेन के दूतावास के परिसर पर हमला किया है। इसके बाद वहां पर एक बड़े धमाके के बाद गोलियों की आवाज सुनी गई है। अफगानिस्तान के गृह मंत्री ने पुष्टि की है कि काबुल में आतंकवादी हमला हुआ है लेकिन उन्होंने आगे की जानकारी नहीं दी है।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने बताया कि विस्फोट शहर के व्यस्त शेरपुर इलाके में हुआ, लेकिन वह इस बारे में कोई और ब्यौरा नहीं मिल सका।
काबुल पुलिस के प्रवक्ता बशीर मुजाहिद ने बताया कि विस्फोट शहर के व्यस्त शेरपुर इलाके में हुआ, लेकिन वह इस बारे में कोई और ब्यौरा नहीं मिल सका।
0 comments:
Post a Comment