नयी दिल्ली : डीडीसीए मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पार्टी के नेताओं की परेशानी बढ़ने वाली है. इसके अलावा भाजपा सांसद कीर्ति आजाद की भी परेशानी बढ़ने वाली है. डीडीसीए मामले को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली इन सभी के खिलाफ आपराधिक मानहानि का दावा ठोकने वाले हैं.
वित्तमंत्री अरुण जेटली कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेताओं कुमार विश्वास,संजय सिंह, आशुतोष और राघव चड्डा के खिलाफ दीवानी एवं आपराधिक मानहानि के मामले दर्ज करेंगे. इनके अलावा जेटली अपने ही पार्टी के सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करेंगे.
ज्ञात हो डीडीसीए में 2012 तक अध्यक्ष पद पर रहे अरुण जेटली पर उनके कार्यकाल के दौरान कथित घोटाले को लेकर लगातार आरोप लगाये जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी और उनके नेताओं ने जेटली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. वहीं भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने भी बागी तेवर अपनाते हुए अरुण जेटली पर भ्रष्टाचार के लिए खुली चुनौती दे रखी है.
पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के मना करने के बाद भी आज कीर्ति आजाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और अरुण जेटली पर परोक्ष रूप से हमला किया. उन्होंने तीन साल पहले के वीडियो फुटेज जारी किये और एजीएम में अपने और जेटली के बीच हुए बहस को दिखाया. साथ ही उन्होंने डीडीसीए में हुए घोटाले के बारे में विस्तार से बताया.
दूसरी ओर डीडीसीए मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने अरुण जेटली को भाजपा के सुरेश कलमाड़ी तक कहा डाला. आप नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई दफा जेटली पर गंभीर आरोप लगाये और उनके इस्तीफे भी मांग डाले.
दरअसल डीडीसीए मामला एक फिर चर्चा पर तब आयी जब दिल्ली सरकार में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार के दफ्तर पर सीबीआई ने छापेमारी की. छापेमारी के बाद दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच ठन गयी.
इधर डीडीसीए मामले पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने ऊपर लगे रहे आरोपों पर सफाई देते हुए कहा, आज तक मेरे सार्वजनिक जीवन में मुझ पर एक अंगुली भी नहीं उठी. जिस स्टेडियम को छोटा बनना था उसे दिल्ली की आवश्यकता को देखते हुए बनाया गया. दिल्ली में गैरसरकारी संसाधनों से बना एक मात्र बड़ा एक मात्र स्टेडियम यही है.
0 comments:
Post a Comment