....

सिंहस्थ संबंधी 90 फीसदी निर्माण कार्य 15 जनवरी तक पूरे होंगे

सिंहस्थ 2016: 15 जनवरी तक पूरे होंगे 90 फीसदी निर्माण कार्य
परिवहन और उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने उज्जैन में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सिंहस्थ संबंधी 90 प्रतिशत काम 14 जनवरी तक पूरे कर लिए जाएं. 15 जनवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उज्जैन आकर इन कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
जानकारी के मुताबिक सिंहस्थ के सभी कामों में से सबसे ज्यादा निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग के अधूरे हैं. मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए हैं कि विभाग मेले में किए जाने वाला गिट्टी और मुरम संग्रहण का काम समय से पहले शुरू कर दे. साथ ही विक्रम नगर रेलवे ओवर ब्रिज का काम समय-सीमा में खत्म किया जाए.
जल संसाधन विभाग के मुताबिक शिप्रा तट पर 18 घाट का निर्माण पूरा कर लिया गया है. पांच घाट का काम 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. खान डायवर्जन योजना में 7500 पाईप में से 6 हजार पाइपों का निर्माण पूरा हो चुका है और 4500 पाईप डाले जा चुके हैं. साथ ही 15 जनवरी तक घाटों की मरम्मत पूरी कर ली जाएगी.
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सिंहस्थ के दौरान भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा की कार्य-योजना पर संतोष व्यक्त किया. मंत्री के साथ हुई बैठक में बताया गया कि सिंहस्थ अवधि में 6 सेटेलाइट टाउन बनाए जा रहे हैं, जहां पर वाहन पार्किंग, यात्रियों के लिए पानी आदि की सुविधा होगी. सभी सेटेलाइट टाउन के लिए 393 हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है.
वहीं लोक परिवहन के लिए 28 रूट तय किए गए हैं. इन पर 100 मेजिक, 400 मिनी बस का संचालन होगा. नि:शक्तजन के लिए ई-रिक्शा महाकाल और रामघाट तक चलेंगे.
मेला क्षेत्र में 134 स्थान पर सीसी टीवी कैमरे लगाये जाएंगे. साथ ही 51 अस्थाई थाने बनाए जा रहे हैं. मेले में 25 हजार पुलिसकर्मी की डयूटी लगाई जा रही है, इनमें से 18 हजार पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment