कोलंबो. डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए श्रीलंका के विकेटकीपर कुशल परेरा पर 4 साल का बैन लगाया गया है। ये कार्रवाई कुशल का B सैंपल भी पॉजिटिव मिलने पर की गई है। T20 वर्ल्ड कप-2016 के लिए परेरा श्रीलंका की संभावित टीम में शामिल हैं। ऐसे में ये बैन श्रीलंका लिए बुरी खबर मानी जा सकती है।
श्रीलंका के खेल मंत्री दयासीरी जयसेकरा ने कुशल परेरा पर कार्रवाई की पुष्टि की है। आईसीसी ने बताया है कि कुशल के क्रिकेट खेलने पर 4 साल का बैन लग गया है। हम इस बारे में आगे तक अपील करेंगे। हमारी कोशिश होगी कि बैन हट जाए या फिर सजा कुछ कम हो सके। परेरा का टेस्ट कतर में हुआ, जहां पता चला कि उन्होंने प्रतिबंधित पदार्थ का सेवन किया था।
0 comments:
Post a Comment