....

केन्द्र के फार्मूले पर मप्र के 30 बड़े शहरों में स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव करें तैयार - शिवराज

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सात शहरों की तर्ज पर मप्र के 30 शहरों के लिए स्मार्ट सिटी प्लान बनाने को कहा है। उन्होंने स्मार्ट सिटी को लेकर तैयार प्रजेंटेशन मंगलवार को विस परिसर में देखा। इसमें भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सतना और सागर की प्लानिंग बताई गई। 
चौहान ने कहा कि 26 जनवरी को देश के पहले 20 शहरों में मप्र से दो या तीन सिटी को मंजूरी मिलेगी। बाकी का क्या होगा। उन्होंने केन्द्र के फार्मूले पर मप्र के 30 बड़े शहरों में स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव तैयार करें। इसके लिए राज्य सरकार फंडिंग करेगी। उन्होंने कहा कि कोई ऐसा फार्मूला तैयार करो, जिससे हर शहर स्मार्ट हो सके। इसके लिए राज्य सरकार 25 करोड़ और संबंधित निकाय 25 करोड़ मिलाकर स्मार्ट सिटी का प्रस्ताव तैयार करें। इसके लिए सरकार अपनी जमीन देगी, जिस पर निजी निवेशक स्मार्ट सिटी बना सकेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र स्मार्ट सिटी मिशन की पॉलिसी बनाकर 30 बड़े शहरों की आपसी प्रतियोगिता कराई जाए। इसमें जो शहर बेहतर प्रस्ताव बनाकर लाए। उसे सीएम इन्फ्रास्ट्रक्चर फेस-2 में नए प्रावधान कर शामिल किया जाए। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन आयुक्त विवेक अग्रवाल ने बताया कि सीएम इन्फ्रास्ट्रक्चर फेस-2 का प्रारूप लगभग तैयार है, इसमें स्मार्ट सिटी के हिसाब से नए प्रावधानों को शामिल कर लेते हैं । उन्होंने बताया कि पुरानी इन्फ्रास्ट्रक्चर योजना में 1400 करोड़ की लागत से 289 शहरों में सड़कें सहित अधोसंरचना के काम किए गए थे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment