27 नवंबर को प्रसिद्ध जैन मंदिर से चोरी हुई 2600 साल पुरानी 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर की बहुमूल्य मूर्ति रविवार की सुबह बिछवे गांव में जंगल में पड़ी मिली। इस खबर के बाद जैन मंदिर से भी काफी संख्या में श्रद्धालु जुट गए। मूर्ति पूरी तरह सुरक्षित बताई जा रही है। गौरतलब हो कि इस मूर्ति चोरी की खोज के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीबीआई जांच की भी अनुशंसा कर दी थी।
जानकारी के मुताबिक जमुई के सिकंदरा के पास बिछवे गांव के कुछ ग्रामीण और बच्चे जंगल की तरफ से आ रहे थे तो उन्होंने झाड़ी में पड़ी इस मूर्ति को देखा। इसके बाद अन्य ग्रामीण भी वहां जुट गए। फौरन ही जैन मंदिर तक सूचना पहुंचाई गई तो वहां से भी काफी संख्या में श्रद्धालु वहां जुट गए। खुशी में लोगों ने जयकारे भी लगाए।
सूचना पाकर मौके पर एसपी पुलिस बल समेत पहुंच गए हैं। वह जांच के बाद मूर्ति को वापस जैन मंदिर तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे। गौरतलब हो कि यह मूर्ति कसौटी की बनी है। इसकी कीमत अंतरर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की बताई जाती है।
27 नवंबर की रात एक दर्जन नकाबपोश आए थे और मंदिर के तीन गार्ड को बंधक बनाकर मूर्ति उठा ले गए थे। मंदिर पहाड़ के ऊपर जंगलों के बीच है। मंदिर के पुनः निर्माण का कार्य चल रहा है।
27 नवंबर की रात एक दर्जन नकाबपोश आए थे और मंदिर के तीन गार्ड को बंधक बनाकर मूर्ति उठा ले गए थे। मंदिर पहाड़ के ऊपर जंगलों के बीच है। मंदिर के पुनः निर्माण का कार्य चल रहा है।

0 comments:
Post a Comment