....

रोड पर खड़े मिनी ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर में 18 मजदूरों की मौत

छोटीसादड़ी(उदयपुर). राजस्थान के उदयपुर में रोड पर खड़े एक मिनी ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर में 18 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, 15 गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के वक्त मिनी ट्रक में 40 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर काम से घर लौट रहे थे। कुछ मजदूर एमपी (नीमच जिला) के मूल निवासी बताए जा रहे हैं।

उदयपुर में अंबावली के पास रोड पर रेती से भरा जो ट्रक खड़ा था, उसका एक्सल टूट गया था। मेकैनिक उसे ठीक कर रहे थे।
 इसी दौरान छोटीसादड़ी की ओर से मजदूरों से भरा मिनी ट्रक आया और पीछे से भिड़ गया। ग्रामीण इलाका होने की वजह से मदद कुछ देर से मिली। कई मजदूरों की मौत हॉस्पिटल ले जाने के दौरान हुई। रेत लदे ट्रक की पासिंग राजस्थान है। मिनी ट्रक एमपी का है।

मजदूरों से भरा मिनी ट्रक शनिवार शाम धोलापानी क्षेत्र में रोड पर खड़े ट्रक से टकराया। मिनी ट्रक का ड्राइवर रोड पर खड़े ट्रक को नहीं देख पाया। स्पीड ज्यादा थी और अचानक कंट्रोल छूटने से वह खड़े ट्रक के पीछे घुस गया। एक्सीडेंट में कई मजदूरों की मौके पर ही मौत हुई, जबकि 6 ने छोटीसादड़ी के लोकल हॉस्पिटल में दम तोड़ा। बाकी बचे मजदूरों की हालत नाजुक है। उन्हें उदयपुर रेफर किया गया है। कुछ की मौत उदयपुर ले जाते वक्त रास्ते में हुई।

 सीएम वसुंधरा राजे ने हादसे पर दुख व्यक्त किया। मिनी ट्रक की स्पीड ज्यादा थी। दोनों के परखच्चे उड़ गए। एडीएम अनुराग भार्गव ने मरने वालों के परिजनों को 50-50 हजार, गंभीर घायलों के लिए 10 हजार और घायलों के लिए ढाई-ढाई हजार रुपए की मदद अनाउंस किया।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment