नई दिल्ली: ट्रेन में स्लीपर क्लास और सामान्य डब्बे में रेल यात्रा के दौरान यात्रियों को अब घर से चादर, तकिया या कंबल ले जाने की जरूरत नहीं है। यात्री मामूली शुल्क चुका कर स्टेशन से ही यात्रा के लिए ये वस्तुएं हासिल कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने यह सुविधा शुरू की है। यात्रा के बाद आप इन वस्तुओं को अपने साथ भी ले जा सकते हैं। स्लीपर क्लास के लोगों को भी घर से कंबल और बेडशीट ले जाने की जरूरत नहीं है।
यात्री 140 रुपए का भुगतान करके दो बेडशीट तथा एक तकिया तथा 110 रुपये का भुगतान करके एक कंबल ले सकते हैं। इन दोनों को अगर एक साथ लेना हो तो 250 रुपए का भुगतान करना होगा। इस स्कीम का फायदा एसी यात्री भी ले सकते हैं।
अभी यह योजना चार स्टेशनों पर शुरू की जाएगी बाद में इसे पूरी तरह से लागू किया जाएगी। इनमें नई दिल्ली स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन स्टेशन, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी), मुंबई और बीसीटी/मुंबई सेंट्रल शामिल है। IRCTC की ओर से शुरू की गई इन सुविधाओं को यात्री स्टेशन पर स्थित IRCTC के फूड प्लाजा से या फिर ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment