नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जनवरी से शुरू हो रही पांच वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का एलान हो गया। युवराज सिंह और आशीष नेहरा की टी20 टीम में वापसी हुई है। इस बीच, चीफ सिलेक्टर संदीप पाटिल ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी टी20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के कप्तान बने रहेंगे।
सिलेक्टर्स ने मार्च में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कप्तानी पर सस्पेंस पहले ही खत्म कर दिया। धोनी की कप्तानी की बात पहले से ही कही जा रही थी, लेकिन ऑफिशियली यह बात अब कही गई है। इस फैसले से कप्तानी को लेकर चल रहा विवाद भी खत्म हो गया। धोनी के लिए भी यह राहत की बात है। अब टीम का फोकस भी फिक्स रहेगा। युवराज सिंह की लगभग डेढ़ साल बाद और आशीष नेहरा की पांच साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई। 34 साल के युवराज ने विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले पांच मैचों में 93, 36, 36, 78* और 98 रनों की जबरदस्त इनिंग खेली।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले रवींद्र जडेजा और फिटनेस टेस्ट में पास हुए मो. शमी की टीम में वापसी हुई है। जडेजा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 टेस्ट मैच में 23 विकेट लिए और अश्विन (31 विकेट) के बाद दूसरे सफल बॉलर रहे। जडेजा अबतक 121 वनडे में 1804 रन बना चुके हैं, जबकि 144 विकेट उनके नाम है।
शमी 47 वनडे में अबतक 87 विकेट ले चुके हैं।
शमी 47 वनडे में अबतक 87 विकेट ले चुके हैं।
23 साल के सरन पंजाब के बाएं हाथ के मीडियम पेसर हैं। आईपीएल के पिछले सीजन में वे राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे। उन्होंने 11 फर्स्ट क्लास मैच में 32 विकेट लिए हैं, जबकि लिस्ट ए के 7 मैच में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट लेकर सिलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा।
ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय टीम:
वनडेः एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, आर. अश्विन, मो. शमी, अक्षर पटेल, उमेश यादव, गुरकीरत मान सिंह, रिषी धवन, रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, बरिंदर सरन।
टी 20: एमएस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, सुरेश रैना, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, हरभजन सिंह, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।
ऑस्ट्रेलिया टूर का शेड्यूल पांच मैचों की वनडे सीरीज ::- पहला वनडे : 12 जनवरी, पर्थ दूसरा वनडे : 15 जनवरी, ब्रिस्बेन तीसरा वनडे : 17 जनवरी, मेलबर्न चौथा वनडे : 20 जनवरी, कैनबरा पांचवां वनडे : 23 जनवरी, सिडनी
तीन मैचों की टी20 सीरीज ::- पहला मैच : 26 जनवरी, एडिलेड दूसरा मैच : 29 जनवरी, मेलबर्न तीसरा मैच : 31 जनवरी, सिडनी
0 comments:
Post a Comment