सान्या (चीन) : स्पेन की मिरिया लालागूना रोयो ने मिस वर्ल्ड -2015 का खिताब जीत लिया है। इस प्रतियोगिता में दूसरे नंबर पर मिस रशिया और तीसरे नंबर पर मिस इंडोनेशिया रहीं। मिस वर्ल्ड-2015 प्रतियोगिता का आयोजन चीन के शहर सान्या में आयोजित किया गया था। इस स्पर्धा में अदिति आर्य ने भारत का प्रतिनिधित्व किया।
यह खिताब जीतने वाली 23 साल की रोयो स्पेनिश मॉडल हैं। मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली रोयो बार्सिलोना से आती हैं और वह इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय हैं।
22 साल की अदिति का मुकाबला मिस वर्ल्ड के 65वें विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में दुनिया भर से आई 108 प्रतिभागियों से था। कुछ समय पहले मीडिया से बातचीत में अदिति ने कहा था कि वह नर्वस नहीं है क्योंकि उनके लिए यह एक बेहद सम्मानजनक पल है।
अदिति की मानें तो उनकी मां ने मिस इंडिया में भाग लेने के लिए उनका उत्साहवर्धन किया था और पूर्व विजेताओं की तरह वह भी मानती हैं कि ब्यूटी टाइटल जीतने के बाद वह कई तरीकों से समाज कल्याण में योगदान दे सकती हैं।
0 comments:
Post a Comment