....

पॉपुलर शो ''कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद होगा; आखिरी एपिसोड 17 जनवरी को

मुंबई. पॉपुलर शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' अगले साल बंद होने जा रहा है। 17 जनवरी को शो का आखिरी एपिसोड प्रसारित होगा। सूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा चैनल से खुश नहीं हैं। इसके पीछे की वजह करीब चार महीने पहले शुरू हुआ शो 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' है। दोनों ही शो के नाम के साथ-साथ फॉर्मेट में भी काफी समानता है।

एक लीडिंग एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक खुद कपिल शर्मा ने इस बात की पुष्टि कर दी है। उन्होंने कहा है, "जी हां. यह सही है। हमने दिसंबर में बंद करने को कहा था, लेकिन चैनल ने 17 जनवरी तक शो को कंटिन्यू करने की रिक्वेस्ट की।"

कपिल कहते हैं, "हमने अच्छी शुरुआत की थी और क्वालिटी को मेंटेन करने के लिए जी तोड़ मेहनत की। पिछले दो साल से हम ऑडियंस को खूब एंटरटेन कर रहे थे, लेकिन जब हमारा शो ऑडियंस की हैबिट में आ गया तो उन्होंने सेम लाइन पर एक अन्य शो भी लॉन्च कर दिया। मैं मानता हूं कि चैनल के ऊपर काम का प्रेशर रहता है कि वे हिट शो दें, लेकिन जमे जमाए शो को डिस्टर्ब नहीं करना चाहिए। नया शो लॉन्च करना अच्छी बात है, लेकिन एक जैसे कंटेंट और सेलिब्रिटीज नहीं होने चाहिए। मैं चैनल को हेड करने वाले लोगों का सम्मान करता हूं। हालांकि, मुझे भीड़ का हिस्सा नहीं बनना, इसलिए अपने शो को बंद करने का फैसला लिया।"
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment