....

धोनी-अश्विन को पुणे ने खरीदा, राजकोट के हुए रैना, 12.5 करोड़ में खरीदा,

लखनऊ. यूपी क्रिकेट टीम के कप्तान सुरेश रैना आईपीएल-9 में अब राजकोट की तरफ से खेलते नजर आएंगे। नए अंदाज और नए तेवरों के साथ वो आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत करेंगे। उन्हें राजकोट ने 12.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। इससे पहले रैना धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते थे। रैना और धोनी काफी अच्छे दोस्त हैं और अब तक आईपीएल के हर सीजन में साथ खेलते आए हैं, लेकिन इस बार एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाते नजर आएंगे। इसकी वजह ये है कि धोनी को पुणे की टीम ने खरीदा है। नीलामी में भले ही रैना और धोनी अलग-अलग टीमों में चल गए, लेकिन कीमत दोनों की एक ही लगी। पुणे ने भी धोनी को 12.5 करोड़ रुपए में ही खरीदा है। बता दें कि आठ साल के बाद रैना और धोनी चेन्नई सुपर किंग्स से अलग हुए हैं।

आईपीएल-9 में नई टीम में खरीदे जाने के बाद रैना से ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने लिखा, '' मैं आईपीएल में नए और खूबसूरत शहर राजकोट की तरफ से खेलने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। नई टीम के साथ अब नए साथी खिलाड़ी भी मिलेंगे। गुजरात के लोगों का भी सपोर्ट चाहता हूं।'' फिलहाल इस वक्त रैना विजय हजारे ट्रॉफी में बिजी हैं। बता दें कि दोनों नई टीमें राजकोट और पुणे केवल दो साल के लिए ही टी-20 लीग का हिस्सा होंगी। उसके बाद बैन पूरा कर चेन्नई और राजस्थान लीग में वापसी कर लेंगी।
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में पहला नाम सुरेश रैना का आता है। रैना आईपीएल में पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़े हुए थे। उन्होंने अब तक आईपीएल में खेले गए 132 मैचों में 34.25 की औसत से 3,699 रन बनाए हैं, जिसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है। इसके अलावा वो 50 हाफ सेंचुरी भी जड़ चुके हैं। वहीं, धोनी इस लिस्ट में सातवें नंबर पर आते हैं। उन्होंने 129 मैचों में 39.28 की औसत से 2,986 रन बनाए हैं। धोनी अब तक आईपीएल में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं, हालांकि उन्होंने 15 अर्द्धशतक जरूर ठोके हैं। इतना ही नहीं, आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के मारने की फेहरिस्त में भी रैना दूसरे नंबर पर हैं। 132 मैचों में उन्होंने 150 छक्के जड़े हैं। उनसे ऊपर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल हैं, जिन्होंने महज 82 मैचों में ही 230 छक्के जड़े हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment