....

बैग में बम लाने के मजाक पर 12 साल के सिख स्टूडेंट को भेजा जेल

न्यू यॉर्क : अमेरिका में एक सिख बच्चे को कक्षा में मजाक करने का खामियाजा जेल की सजा के रूप में भुगतना पड़ा। दरअसल, 12 साल के मासूम अरमान सिंह ने एक साथी को कहा कि उसके पास बम है और वह पूरे स्कूल को उड़ा देगा। इस मजाक के बाद उसे बिना किसी जांच-पड़ताल के स्कूल प्रिंसिपल ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने भी बिना जांच के बच्चे को तीन दिनों तक जेल में रखा।


घटना तब सामने आई जब अरमान की कजिन गिन्नी ने अपने फेसबुक पर मामले का जिक्र किया। हालांकि, 15 दिसंबर को उसे रिहा कर दिया गया। घटना के बाद से अरमान के परिजन सहमे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अरमान को जन्मजात दिल की बीमारी है। तीन-चार महीने पहले ही उस का परिवार टेक्सास में आया था और नए स्कूल में उस का सफर आसान नहीं था कि इस घटना ने उसे ओर भी ज्यादा परेशान कर दिया है।

अरमान की कजिन गिन्नी हीर ने पोस्ट में लिखा, "एक लड़के की शिकायत पर प्रिंसिपल ने पुलिस बुला ली। उन्होंने अरमान के पेरेंट्स को भी इन्फॉर्म नहीं किया। स्कूल अथॉरिटी को उसकी मेडिकल कंडीशन के बारे में मालूम था। उसकी तीन ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है।"

पोस्ट में आगे लिखा गया, “अरमान टेक्सास में ही पला-बढ़ा है। उसकी फैमिली में मां, पिता, दो बहनें और एक भाई है, जो उसे बहुत प्यार करते हैं। उसे टीवी देखना और वीडियो गेम खेलना पसंद है। उसे बचपन से ही हार्ट की प्रॉब्लम है। इस वजह से उसका खास ख्याल रखा जाता है।”

अरमान जब स्कूल से नहीं लौटा तो उसके पेरेंट्स ने उसे खोजना शुरू किया। पुलिस से कॉन्टैक्ट करने पर मालूम चला कि अरमान जुवेनाइल डिटेंशन सेंटर में है। पेरेंट्स का आरोप है कि गिरफ्तारी के बारे में उन्हें किसी तरह की इन्फॉर्मेशन नहीं दी गई।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment