लखनऊ. विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के संस्थापक सदस्यों में से एक अशोक सिंघल की हालत अभी पहले से बेहतर है। रविवार को सिंघल ने खुद इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, "मैं अभी ठीक हूं, मुझे कुछ नहीं हुआ। अभी तो अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनाना है। वीएचपी ने गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट अशोक सिंघल की एक फोटो भी जारी की है। इसमें प्रवीण तोगड़िया भी दिख रहे हैं।
अशोक सिंघल को एक महीने से ज्यादा वक्त से सांस लेने में परेशानी हो रही है। इलाहाबाद में बीते दिनों उनकी तबीयत खराब हो गई थी। 20 अक्टूबर को उन्हें मेदांता में एडमिट कराया गया था। दो दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली थी। बता दें, सिंघल के समय ही राम मंदिर आंदोलन का पूरे देश में विस्तार हुआ था। 1989 में आयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास के बाद अशोक सिंघल ने कहा था कि "यह मात्र एक मंदिर का नहीं, हिंदू राष्ट्र का शिलान्यास है।"
0 comments:
Post a Comment