....

ISI की फंडिंग कर रहा दाऊद , भारत में दंगा भड़काने की साजिश

नई दिल्ली। दुनिया का मोस्टवांटेट सरगना इन दिनों पाकिस्तान की पनाह में रहकर पाक की खुफिया एजेंसी के लिए फंडिंग का काम कर रहा है। भगोड़ा दाऊद आईएसआई के साथ मिलकर में दंगा भड़काने और कई वीआईपी व भाजपा नेताओं की हत्या करने की साजिश रच रहा है। इसके लिए आईएसआई भारत में आतंकी संगठन सिमी की मदद भी ले रहा है।
दाऊद और आईएसआई की साजिश रचने की खबर 'मेल टुडे' के हाथ लगी है। इसी रिपोर्ट से पता चला है कि आईएसआई भारत में नए मॉड्‍यूलर तैयार कर रही है। अंडरवर्ल्ड भी इस योजना में शरीक है और स्थानीय दंगा भड़काकर भाजपा नेताओं की हत्या करने और देश में दहशत फैलाना चाहता है। दरअसल अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार पिछले दिनों के भरूच में दो भाजपा नेताओं की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए छोटा शकील के गुर्गे सैयद रहमान से इस बारे में खुलासा हुआ है। रहमान ने ही बताया कि भगोड़ा दाऊद आईएसआई के लिए फंडिग का काम कर रहा है और भारत में हिंसा फैलाना चाहता है। 
 
भारत में और सिमी की कमर टूट चुकी है, यही कारण है कि आईएसआई एक बार फिर अंडरवर्ल्ड की मदद से भारत में दंगा भड़काना चाहता है। विदेशों से फंड ट्रांसफर हो रहे है और अंडरवर्ल्ड द्वारा मशहूर लोगों और जगहों को निशाना बनाने के लिए स्थानीय आदमियों को चुना जा रहा है। इनके निशाने पर कई बड़े शहर हैं।
 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment