....

मलेशिया में भारतीय समुदाय को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी

कुआलालंपुर : दसवें  ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेने गये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मलेशिया के  कुआलालंपुर में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे. आज रविवार को प्रधानमंत्री स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. इससे पहले कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आसियान देशों के नेताओं और चीन तथा जापान के अपने समकक्षों से बातचीत के दौरान आतंकवाद के खिलाफ संयुक्त लडाई और दक्षिण चीन सागर में क्षेत्रीय तथा समुद्री विवादों का जल्द समाधान किये जाने पर जोर दिया. पेरिस में पिछले सप्ताह हुए आतंकी हमले की पृष्ठभूमि में प्रधानमंत्री ने इस बुराई से निपटने की जरुरत को रेखांकित किया.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और मेजबान मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक ने भी आज हुई अपनी मुलाकात में इस्लामिक स्टेट नामक आतंकी समूह द्वारा फैलायी जा रही नफरत की इस विचारधारा और बुराई के खिलाफ लडने का संकल्प किया. आसियान..भारत शिखर सम्मेलन में अपनी शुरुआती टिप्पणी में मोदी ने कहा, ‘‘आतंकवाद एक बडी वैश्विक चुनौती बनकर उभरा है जो हम सभी को प्रभावित कर रहा है.
हमारा आसियान के सदस्यों के साथ शानदार द्विपक्षीय सहयोग है. और हमें यह देखना चाहिए कि हम अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर समग्र संधि को मंजूर करने की दिशा में सहयोग प्रदान करने समेत क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना सहयोग किस तरह बढा सकते हैं. ' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चीनी समकक्ष ली क्विंग से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंध और साझा वैश्विक हितों से जुडे विषयों पर चर्चा की. प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात को रेखांकित किया कि दोनों देशों को आतंकवाद के साझा खतरे से निपटने के लिए सामरिक समन्वय बढाना चाहिए. पेरिस और माली में हाल के आतंकी हमलों की निंदा करते हुए मोदी ने कहा कि आतंकवाद की बुराई मानवता के समक्ष सबसे बडी चुनौती है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment