अंताल्या : आतंकवादियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई करने के विश्व नेताओं के आह्वान में स्वर मिलाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवादियों का वित्त पोषण रोकने, हथियारों और संचार उपकरणों की आपूर्ति पूरी तरह से बंद करने और इन समूहों के साइबर नेटवर्को के इस्तेमाल पर लगाम लगाने के लिए वैश्विक सहयोग बढाने की जरुरत पर आज बल दिया.
पेरिस में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए यहां जी20 शिखर बैठक से इतर ब्रिक्स नेताओं की बैठक में आतंकवाद की बुराई से लड़ने के लिए एकीकृत वैश्विक प्रयासों पर जोर दिया गया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘आज हम आतंकवाद के बर्बर हमलों के त्रासदीपूर्ण साये में मिल रहे हैं. आतंकवाद के खिलाफ लडना जी20 की बड़ी प्राथमिकता होनी चाहिए. '' मोदी ने जी20 से इतर ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ बैठक में पेरिस में आतंकवाद की कायरतापूर्ण हरकतों की निंदा की.
उन्होंने कहा, ‘‘पूरे मानव समाज को आतंकवाद के खिलाफ मिलकर खडे होना चाहिए. उन्हें आतंकवाद से लडने के लिए संयुक्त वैश्विक प्रयासों की जरुरत है. ब्रिक्स देशों की भी यही प्राथमिकता होनी चाहिए.'' मिस्र के सिनाई इलाके में एक रुसी यात्री विमान गिरने की घटना के संदर्भ में मोदी ने कहा, ‘‘हम सिनाई की दुर्घटना में लोगों के मारे जाने पर रुस के साथ गहरी सहानुभूति जताते हैं. अंकारा और बेरुत की घटनाएं भी हमें आतंकवाद के बढ़ते प्रसार और प्रभाव के प्रति सतर्क करती हैं. '' प्रधानमंत्री ने जी20 देशों से आतंकवादियों का वित्त पोषण रोकने, आपूर्ति और संचार माध्यमों को समाप्त करने की व्यापक वैश्विक रणनीति समेत सुरक्षा चुनौतियों के संदर्भ में कडी वैश्विक कार्रवाई करने का आह्वान किया.
0 comments:
Post a Comment