....

प्रेम रतन धन पायो फिल्म ने 3 दिनों में ही 101.47 करोड़ की कमाई की

इस दीवाली पर रिलीज की गई सलमान खान की फिल्म प्रेम रतन धन पायो ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म ने दीपावली के अवसर पर सबसे ज्यादा सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। सूरज बडज़ात्या की इस फिल्म ने केवल 3 दिनों में ही 100 करोड़ रुपये की राशी कमाई है। और प्रेम रतन धन पायो ने सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड तब बनाया था जब इसने प्रथम दिन में ही 40.35 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी। और इस फिल्म ने दुसरे दिन ही यानी शुक्रवार को 31.03 करोड़ रुपये की कमाई की है। और तीसरे दिन यानि शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 30.07 करोड़ रुपये की कमाई कर। 100 करोड़ रुपये पार करने वाली पहली फिल्म बन गई है। और इस फिल्म ने सिर्फ 3 दिनों में ही 101.47 करोड़ की कमाई की है।
इस फिल्म में सलमान और सूरज की जोड़ी रंग लेकर लाई है।
फिल्म का कारोबार के जानकर आमोद मेहरा के अनुसार  राजश्री, सूरज बडज़ात्या, सलमान खान और दीपावली के कॉम्बिनेशन ने इस फिल्म को इतनी बड़ी ओपनिंग जीत दिलवाई जिसकी पूरी उम्मीद थी। और साथ ही टिकट की कीमत भी बड़ी हुई थी। और इसलिए कलेक्शन और बड़ा हो गया और नया ओपनिंग रिकॉर्ड बन गया। इस फिल्म ने 3 दिन में ही 100 करोड़ रुपये पार कर लिए हैं। सूरज बडज़ात्या निर्देशित इस फिल्म से कुछ नए कीर्तिमान की उम्मीद थी और वैसा ही हो भी रहा है। 17 साल के बाद इस निर्देशक और एक्टर की जोड़ी वापस परदे पर आई है। अमोद मेहरा का कहना है की इस फिल्म की परीक्षा सोमवार से शुरू होगी और देखना दिलचस्प होगा की ये फिल्म कहां तक पहुंचती।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment