नई दिल्ली। हरित ऊर्जा की ओर कदम बढ़ाते हुए कटरा रेलवे स्टेशन की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं। रेलवे अधिकारियों का दावा है कि इससे सालाना 14.6 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा, जिससे हर वर्ष एक करोड़ रुपए बिजली के बिल की बचत होगी।
सौर ऊर्जा प्लांट को इस साल मार्च में शुरू किया गया था। उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अक्षय ऊर्जा के साधनों का उपयोग करते हुए कटरा रेलवे स्टेशन पर एक मेगावाट क्षमता वाला सोलर पावर प्लांट लगाया गया है।
अधिकारी ने बताया कि इससे हर सालाना 10 हजार टन कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन भी कम होगा, जिससे पर्यावरण को भी फायदा होगा। बताया जा रहा है कि इससे प्रतिदिन करीब पांच हजार यूनिट बिजली का उत्पादन हो रहा है।
हालांकि, स्टेशन और आस-पास के क्षेत्र में करीब दो हजार यूनिट बिजली का ही उपयोग काफी है। बाकी तीन हजार यूनिट बिजली जम्मू-कश्मीर को आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ समझौता हो गया है।
0 comments:
Post a Comment