राजधानी भोपाल में आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि भारत जैसी सहिष्णुता दुनिया में और कहीं भी नहीं है. यहां सभी वर्ग और समुदाय के लोग मिल-जुल कर रह रहे हैं.
भोपाल में ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करने पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने कहा कि पेरिस पर आतंकी हमला हुआ और उसके बाद पेरिस ने दो शहरों को तबाह कर दिया. उन्होंने कहा कि आतंकवाद आज पूरी दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती है.
मुख्य अतिथि आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर जी ने कहा कि पृथ्वी की रक्षा के लिये पर्यावरणीय प्रदूषण, अन्याय और अशुचिता के खिलाफ असहिष्णुता होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि असहिष्णुता का प्रदर्शन सही जगह होना चाहिए.
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन से दुनिया भर के देश चिंतित हैं, इसलिए सरकार ने इसके समाधान के लिए संतों और विद्धानों का सम्मेलन बुलाया है.
सीएम शिवराज ने कहा कि ये सरकार काम है कि संतों और विद्धानों को जुटाकर समस्याओं का ठीक समाधान निकाला जाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने अगले वर्ष होने वाले सिंहस्थ के साथ-साथ वैचारिक महाकुंभ करवाने का निर्णय लिया है. इसी के तहत संतों और विद्दानों का ये तीसरा सम्मेलन ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन पर आयोजित किया गया है.
0 comments:
Post a Comment