उदयपुर. राजस्थान यानी राजाओं की भूमी और योद्धाओं की भूमी। इस भूमी ने देश को कई ऐसे योद्धा दिए जिन्होनें इसके लिए अपनी जान तक की फिकर नहीं की। ऐसी ही एक भूमी पर जन्म हुआ धरती के वीर पुत्र महाराणा प्रताप का। ये था उदयपुर के पास बना कुंभलगढ़ फोर्ट। 15वीं सदी में महाराण प्रताप का जन्म इस किले में हुआ था। कुंभलगढ़ एक तरह से मेवाड़ की संकटकालीन राजधानी रहा है। महाराणा कुंभा से लेकर महाराणा राज सिंह के समय तक मेवाड़ पर हुए आक्रमणों के समय राजपरिवार इसी दुर्ग में रहा।
राजश्री प्रोडक्शन की सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग यहां तीन दिनों तक चली थी। यहां इस फिल्म में गाने के सीन तोपखाना चौक, यज्ञ वेदी के समीप दीवार पर और भैरव पोल पर फिल्माए गए। दुर्ग पर शूटिंग की हलचल सुबह से ही शुरू हो जाती थी। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत में भी एक ऐसी दीवार है जो सीधे तौर पर चीन की दीवार को टक्कर देती है। इस दीवार को भेदने की कोशिश महान राजा अकबर ने भी किया, लेकिन भेद न सके। एक तरफ जहां चीन की दीवार पर एक साथ पांच घोड़े दौड़ सकते हैं, वहीं इस दीवार की मोटाई इतनी है कि उस पर 10 घोड़े एक साथ दौड़ सकते हैं।

0 comments:
Post a Comment