अधिकारियों का कहना है कि जॉर्डन के एक पुलिसकर्मी ने राजधानी अम्मान के बाहरी इलाके में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर गोलियां चलाई जिसमें अमरीका के दो जबकि दक्षिण अफ्रीका और जॉर्डन का एक-एक व्यक्ति मारा गया है.
वॉशिंगटन स्थित जॉर्डन के दूतावास का कहना है कि सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को गोली मार दी लेकिन तब तक वह पांच और लोगों को ज़ख्मी कर चुका था.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने जॉर्डन के सुरक्षा सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि हमला करने वाला व्यक्ति कैप्टन रैंक का सीनियर ट्रेनर था.
ज़ख़्मी हुए लोगों में अमरीका के दो और जॉर्डन के तीन नागरिक शामिल हैं.
अम्मान में अमरीकी दूतावास ने हमला और हताहतों की संख्या की पुष्टि की है.
राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि अमरीका इस हमले को 'बहुत गंभीरता से' ले रहा है.
जॉर्डन इंटरनेशनल पुलिस ट्रेंनिंग सेंटर को अमरीकी से वित्तीय मदद मिलती है जहां मुख़्यतौर पर फ़लस्तीनी और इराक़ी अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाता है.
0 comments:
Post a Comment