मास्को : रूस के यात्री विमान को पिछले महीने मिस्र की हवाई सीमा में बम हमले में मार गिराये जाने की पुष्टि होने के साथ ही राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को बदला लेने की कसम खाई। विमान में यात्रियों और चालक दल सहित कुल 224 लोग सवार थे।
हमले की प्रतिक्रिया के तौर पर पुतिन ने सीरिया में मास्को की ओर से की जा रही हवाई बमबारी को और तेज करने का बात कही। हालांकि वह किसी एक समूह या संगठन पर इसका दोष मढ़ने से बचे। साथ ही देश की सुरक्षा एजेंसी ने विमान गिराने के जिम्मेदार को पकड़ने में सहायक सूचना देने वाले को पांच करोड़ डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है।
अपने सुरक्षा प्रमुखों के साथ हुई बैठक में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि रूस पहली बार क्रूर आतंकी अपराधों का सामना कर रहा है।' मंगलवार को जारी अपनी प्रतिक्रिया में पुतिन ने कहा, 'सिनाई में लोगों की हत्या, पीड़ितों के लिहाज से सबसे क्रूर अपराध है। हम अपनी आत्मा और दिलों से आंसू नहीं पोछेंगे। यह हमेशा हमारे साथ रहेंगे, लेकिन ये हमें अपराधियों को खोजने और सजा देने से नहीं रोकेंगे।'
उन्होंने कहा, 'वे कहीं भी छुपे हों, हम उन्हें खोज निकालेंगे। हम उन्हें दुनिया के किसी भी कोने से खोज निकालेंगे और सजा देंगे।' रूस के सुरक्षा प्रमुख अलेक्सांद्र बोर्तनिकोव ने पुतिन को बताया कि 31 अक्टूबर को मिस्र के रिसॉर्ट शर्म अल-शेख से पर्यटकों को लेकर लौट रहे विमान को उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद देशी बम की मदद से सिनाई प्रांत में गिरा दिया गया।
0 comments:
Post a Comment