प्रदेश की रतलाम संसदीय सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कांतिलाल और भाजपा की निर्मला भूरिया ने आज भूरिया नामांकन दाखिल किया. वहीं, देवास विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के जयप्रकाश शास्त्री ने पर्चा भरा है.
कांग्रेस के कांतिलाल भूरिया चुनावी नामांकन दाखिल करने गाजे-बाजे के साथ पहुंचे, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी निर्मला भूरिया अपने चुनिंदा समर्थकों के साथ पुहंचीं. अब बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश भाजपा के दिग्गज की उपस्थिति में निर्मला चुनावी रैली करेंगी.
उधर, देवास विधानसभा उप चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जयप्रकाश शास्त्री और निर्दलीय उम्मीदवार शरद पाचुनकर ने नाम निर्देशन-पत्र भरा.
इस प्रकार रतलाम लोकसभा उप चुनाव के लिए अब तक 7 तथा देवास विधानसभा उप चुनाव के लिए 4 नाम निर्देशन-पत्र जमा किए जा चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने रतलाम से कांतिलाल भूरिया और देवास से जयप्रकाश शास्त्री को पार्टी ने टिकट दिया है.
बता दें कि भाजपा के आदिवासी नेता दिलीपसिंह भूरिया के निधन से रतलाम लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव हो रहा है. दिलीप सिंह ने पिछले चुनाव में कांतिलाल भूरिया को ही शिकस्त दी थी. भाजपा ने यहां से दिलीप सिंह भूरिया की बेटी निर्मला भूरिया को उम्मीदवार बनाया है.
देवास विधानसभा सीट पर पूर्व मंत्री तुकोजीराव पवार के निधन की वजह से हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने जयप्रकाश शास्त्री पर अपना दांव लगाया है. भाजपा ने रतलाम की तरह देवास में भी सहानुभूति कार्ड खेलते हुए तुकोजीराव पवार की पत्नी गायत्री राजे को टिकट दिया हैं.
0 comments:
Post a Comment