पणजी (गोवा). डिफेंस मिनिस्टर मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि वह अब उनकी उम्र 60 साल होने जा रही है और वह राजनीति से रिटायरमेंट लेना चाहते हैं। रविवार को एक प्रोग्राम के दौरान पर्रिकर ने माना कि गोवा जैसे छोटे राज्य में भी भरोसेमंद लीडरशिप की कमी है। हालांकि, सोमवार को पर्रिकर ने कहा कि रिटायरमेंट पर उनके बयान को गंभीरत से लेने की जरूरत नहीं है, उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में एक सामान्य बात कही थी। उन्होंने कहा कि मैं तो इस देश में जनरल रिटायरमेंट की बात कर रहा था। इसका गलत मतलब निकाला गया।
पर्रिकर ने कहा, “60 साल की उम्र के बाद रिटायरमेंट के बारे में सोचा जाना चाहिए। मैं 13 दिसंबर को 60 साल का हो जाउंगा। इसलिए मैंने दो-तीन साल पहले से ही इस बारे में सोचना शुरू कर दिया है। और अब यह इच्छा बढ़ती जा रही है। मैं अब बड़ी जिम्मेदारी नहीं संभालना चाहता।”
पर्रिकर ने रिटायरमेंट की बात भले ही कही हो लेकिन ये भी माना कि गोवा के लिए उनके दिल में प्यार हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि अगर गोवा की सरकार गलत रास्ते पर चलेगी तो वह उसे सही रास्ते पर ले आएंगे। डिफेंस मिनिस्टर ने कहा, “मैं गोवा के लोगों को इस बात की गारंटी दे सकता हूं कि अगर राज्य सरकार गलत रास्ता अपनाएगी तो मैं उसे सही रास्ते पर ले आउंगा।”पर्रिकर ने माना की गोवा में भरोसेमंद लीडरिशप की कमी है। बता दें कि पर्रिकर 2012 से 2014 तक गोवा के सीएम रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी उन्हें केंद्र में लाए और डिफेंस मिनिस्टर जैसा अहम मंत्रालय दिया।
0 comments:
Post a Comment