....

भोपाल से रामेश्वरम् तक सिंहस्थ के प्रचार-प्रसार के लिये मोटर साइकिल यात्रा

सिंहस्थ के प्रचार-प्रसार के लिये भोपाल से रामेश्वरम् तक मोटर साइकिल यात्रामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को सिंहस्थ-2016 के प्रचार-प्रसार के लिये देश में जाने वाले मोटर साइकिल दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह दल आगामी दो माह में भोपाल से रामेश्वरम तक लगभग 19 हजार किलोमीटर की यात्रा के दौरान सिंहस्थ के संदेश को प्रसारित करेगा.
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सिंहस्थ के दौरान उज्जैन में वैचारिक महाकुंभ किया जायेगा. इसके जरिये से दुनिया को मानव कल्याण और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया जायेगा.
मोटर साइकिल दल के प्रभारी उज्जैन के युवा अमन मिश्रा ने बताया कि दो माह में देश के 27 शहरों में कार्यक्रम कर सिंहस्थ के बारे में जानकारी दी जायेगी.
यह दल भोपाल से रवाना होकर देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़, अजमेर, पुष्कर, जयपुर, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, दिल्ली, मेरठ, हरिद्वार, देहरादून, अंबाला, चंडीगढ़, अटारी, श्रीगंगानगर, भटिंडा, बीकानेर, जोधपुर, माउंट आबू, अहमदाबाद, मुम्बई, गोवा, पणजी, जोग, केरल होते हुए रामेश्वरम तक जाएगा.
12 साल के अंतराल में होने वाला सिंहस्थ कुंभ का आयोजन अगले साल 22 अप्रैल से किया जाएगा. इसके लिए शिवराज सरकार तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है. साथ ही इस बार ब्रांडिंग पर भी काफी जोर दिया जा रहा है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment