....

शनि शिंगणापुर में युवती द्वारा पूजा करने से मचा बवाल

शिंगणापुर। के विश्वप्रसिद्ध 'मंदिर' में एक युवती द्वारा शनिवार की दोपहर में पूजा करने से बवाल मच गया है। शनि शिंगणापुर मंदिर में महिलाओं की पूजा-अर्चना करना निषेध है। यह परंपरा 400 वर्ष पुरानी है, ऐसे में युवती द्वारा पूजा करने से स्थानीय लोगों में काफी रोष है। रविवार के दिन शनि शिंगणापुर मंदिर का शुद्धिकरण किया गया और पूरे देश में नई बहस शुरू हो गई है कि आखिर क्यों महिलाएं शनि भगवान की पूजा नहीं कर सकतीं?
शनिवार की दोपहर में जब शनि शिंगणापुर मंदिर परिसर में हजारों लोग जमा थे और सुरक्षा के पूरे इंतजाम थे, ऐसे में भीड़ में से एक युवती अचानक मंदिर पर चढ़ी और वहां जाकर उसने शनि भगवान की पूजा की। युवती द्वारा पूजा किए जाने से हड़कंप मच गया और देखते ही देखते स्थानीय निवासी उग्र हो गए।
 
बढ़ने के बाद मंदिर की सुरक्षा में लगे 7 सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। शनि शिंगणापुर मंदिर के प्रवक्ता साईंराम बांकर ने कहा कि महिलाओं द्वारा शनि भगवान की पूजा करने की मनाही है। बांबे हाईकोर्ट ने भी माना है कि इस परंपरा के निर्वहन में कोई दिक्कत नहीं है। 
उन्होंने कहा कि एक महिला द्वारा शनि शिंगणापुर मंदिर में पूजा करने की घटना के बाद हम मूर्ति का शुद्धिकरण कर रहे हैं। महिला द्वारा पूजा किए जाने से हिन्दू धर्म और लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम सैकड़ों वर्षों से चली आ रही परंपरा को हर कीमत पर कायम रखना चाहते हैं। जब हम खुद पूजा नहीं कर सकते, ऐसे में एक महिला सुरक्षा व्यवस्था का घेरा तोड़कर कैसे पूजा कर सकती है?
 
रविवार को सुबह 11 बजे तक पूरा शिंगणापुर बंद रहा। लोगों ने विरोधस्वरूप अपनी दुकानें नहीं खोलीं, होटलें भी बंद रहीं जिसकी वजह से शनि शिंगणापुर मंदिर में पूजा के लिए देश-विदेश से आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 
 
स्थानीय लोगों ने एक सभा का आयोजन करके अपना आक्रोश प्रकट करने के साथ ही साथ निंदा प्रस्ताव भी रखा। उन्होंने कहा कि हमने आज अपना कारोबार बंद करके विरोध जाहिर किया है। भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इसके लिए कड़े प्रबंध करने की आवश्यकता है
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment