नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल चाइना ओपन सुपर सीरिज़ के फ़ाइनल मुकाबले में हार गई।
दुनिया की सांतवें नंबर की खिलाड़ी चीन की ली जुएरेई के सामने साइना बहुत कमजोर दिखाई दी और वो 12-21, 15-21 स फाइनल मुकाबलेे में हार गई।
पिछले साल चाइना ओपन सुपर सीरिज में विजेता बन कर लौटी साइना पूर्व विश्व विजेता वांग यिहान जैसी खिलाडी को सेमी फाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची थीं।
वहीं, ली ने विश्व की नंबर पांच खिलाड़ी वांग शिजिआन को 21-14, 21-5 से हराकर फ़ाइनल तक पहुंचनें का रास्ता तय किया था।
इससे पहले साइना और ली 12 बार बैडमिंटन कोर्ट में आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें से नौ बार साइना ने हार का मुहं देखना पडा, ये दसवां मौका था जब ली ने साइना को परास्त किया है।
ली ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया था वहीं साइना ओलंपिक मेें कांस्य पदक जीतकर लौटी थीं।
दुनिया की सांतवें नंबर की खिलाड़ी चीन की ली जुएरेई के सामने साइना बहुत कमजोर दिखाई दी और वो 12-21, 15-21 स फाइनल मुकाबलेे में हार गई।
पिछले साल चाइना ओपन सुपर सीरिज में विजेता बन कर लौटी साइना पूर्व विश्व विजेता वांग यिहान जैसी खिलाडी को सेमी फाइनल में हराकर फाइनल में पहुंची थीं।
वहीं, ली ने विश्व की नंबर पांच खिलाड़ी वांग शिजिआन को 21-14, 21-5 से हराकर फ़ाइनल तक पहुंचनें का रास्ता तय किया था।
इससे पहले साइना और ली 12 बार बैडमिंटन कोर्ट में आमने-सामने आ चुकी हैं जिसमें से नौ बार साइना ने हार का मुहं देखना पडा, ये दसवां मौका था जब ली ने साइना को परास्त किया है।
ली ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किया था वहीं साइना ओलंपिक मेें कांस्य पदक जीतकर लौटी थीं।
0 comments:
Post a Comment