....

भोपाल की करोंद मंडी में लगी आग, 60 लाख का अनाज जलकर खाक

प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी में लगी आग, 60 लाख का अनाज जलकर खाक
 राजधानी भोपाल की करोंद मंडी में भीषण आग लगने से लाखों रुपयों का नुकसान हो गया. आग में करीब 60 लाख रुपए का अनाज और गेहूं प्लांट जलकर खाक हो गया. फिलहाल आग लगने की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है.
प्रदेश की सबसे बड़ी अनाज मंडी में व्यापारी संजीव जैन के गोदाम और गेहूं प्लांट में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते उसके पहले आग ने गोदाम और उससे सटे हुए प्लांट को भी अपनी चपेट में ले लिया.
मौके पर एक के बाद एक पहुंची करीब एक दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका. संजीव जैन के गोदाम और प्लांट से लगे कई दूसरे अनाज के गोदाम हैं. समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.
अभी तक आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है. अंदेशा जताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. जानकारी मिलने पर निशातपुरा पुलिस और एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल आग लगने के कारणों की तफ्तीश की जा रही है.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment