....

किताब का अंदाजा उसके कवर से नहीं लगाना चाहिए : तेजस्वी

पटना : बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद खुद पर लगाये जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने अपने आलोचकों पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट पर लिखा है कि किताब का अंदाजा उसके कवर से नहीं लगाया जाना चाहिए. देश के सबसे युुवा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने आज शाम नवनियुक्त कैबिनेट की पहली बैठक से ठीक पहले ट्विटर पर अपने आलोचकों को जवाब देते हुए यह बात कही है.
उल्लेखनीय है कि पहली बार विधायक बने 26 साल के तेजस्वी यादव को बिहार का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. तेजस्वी को पथ निर्माण, भवन निर्माण और पिछड़ा-अतिपिछड़ा कल्‍याण मंत्रालय भी दिया गया है. जबकि उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव को स्‍वास्‍थ्‍य, लघु सिंचाई और पर्यावरण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस निर्णय को लेकर काफी आलोचना हो रही है. तेज प्रताप ने अपने शपथ ग्रहण के दौरान अपेक्षित का उच्चारण उपेक्षित कर दिया था जिसके बाद उन्हें दोबारा शपथ दिलाया गया. इस बात की भी सोशल मीडिया पर काफी खिल्ली उड़ाई गयी.
विरोधियों के हमलों का जवाब देते हुए तेजस्वी यादव ने लिखा कि वे उपमुख्यमंत्री के तौर पर पूरी जान लगा देंगे. वे बिहार के विकास के लिए और ब्रांड बिहार को बड़ा बनाने के लिए काम करेंगे. तेजस्वी ने लिखा कि वह इतना बेहतर करने की कोशिश करेंगे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन पर नाज होगा. उन्होंने कहा मेहनत और प्रतिभा धीरे-धीरे ही सामने आती है. तेजस्वी ने लिखा कि बिहार की जनता ने युवा शक्ति पर भरोसा दिखाया है जिसका सुफल उन्हें जरूर मिलेगा. उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि बिहार की जनता की अपेक्षाओं पर वह पूरी तरह खरे उतरेंगे.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment