....

नीतीश कुमार का दीवाना : सीएम बनने पर हर बार अपनी एक अंगुली काट कर भगवान को चढ़ा देता है

पटना। किसी का दिल से समर्थन और उत्‍साह जीत पर उत्‍साह की कई कहानियां आपने पढ़ी और सुनी होंगी लेकिन जिसकी तस्‍वीर आपको दिख रही है उसकी दीवानगी जानकर आप हैरत में पड़ जाएंगे। जी हां यह शख्‍स अपने पसंदीदा नेता के हर बार सीएम बनने पर अपनी एक अंगुली काट कर भगवान को चढ़ा देता है।

हम बात कर रहे हैं जहानाबाद के अनिल शर्मा की जिन्‍होंने शुक्रवार को अपनी तीसरी अंगुली काट कर डाक बाबा के मंदिर में चढ़ा दी। 45 वर्षीय अनिल शर्मा उर्फ अली बाबा खुद को नीतीश कुमार का समर्थक बताते हैं। वह इससे पहले भी 2005 और 2010 में नीतीश के सीएम बनने की खुशी में अपने हाथ की दो उंगली काट चुके हैं। आप जानकार हैरान हो जाएंगे कि 20 नवंबर को शपथ ग्रहण के ठीक बाद अनिल शर्मा ने अपनी अंगुली काट ली। शुक्रवार को 2:43 बजे मैंने अपने बाएं हाथ की अंगुली काट ली. गांव में भगवान को चढ़ाने के बाद मैंने वह अंगुली गंगा में विसर्जित कर दी।'

खुशी जाहिर करने का अपना तरीका, आगे भी काटता रहुंगा अंगुली जब अनिल शर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा 'हर इंसान का अपनी खुशी को इजहार करने का अलग तरीका होता है। कोई नए कपड़े पहनकर ऐसा करता है तो कोई दूसरे तरीके से। मेरा भी अपना तरीका है मुझे नीतीश के सीएम बनने पर बेहद खुशी होती है।' आपको बताते चलें कि अनिल शर्मा फिलहाल उंगली काटने के बाद हॉस्पिटल में दाखिल हैं, उनका इलाज चल रहा है। अली ने बताया कि अगर नीतीश इस बार सीएम नहीं बनते तो मैं सुसाइड भी कर लेता और आगे भी उनके जीतने पर अपनी उंगली काटता रहूंगा।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment