....

प्रोफेशनल टैक्स बढ़ा : प्राइवेट इलाज, होटल का खाना, ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराना हुआ महंगा

MP: होटल का खाना, प्राइवेट इलाज समेत ब्यूटी पार्लर में मेकअप कराना हुआ महंगा
शिवराज कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में प्रोफेशनल टैक्स बढ़ाने पर निर्णय लिया गया है. जिससे अब ब्यूटी पार्लर में मेकअप, प्राइवेट अस्पतालों में इलाज और होटलों में खाना महंगा हो जाएगा.
दरसअल, राज्य सरकार द्वारा प्रोफेशनल टैक्स का दायरा बढ़ाने पर मेडिकल, रियल स्टेट एजेंट, ब्रोकल, वकील, होटल कारोबारी, वीडियो, लाइब्रेरी और पार्लर इसमें शामिल होंगे. अब 25 हजार की आबादी वाले कस्बे में कारोबार करने वालों के लिए अधिकतम ढाई हजार रुपए तक का टैक्स देना होगा.
वाणिज्यक कर विभाग ने इस संबंध में कैबिनेट को प्रस्ताव भेजा था. राज्य सरकार प्रोफेशनल टैक्स बिल में बदलाव कर अब ट्रनओवर के स्लैब को खत्म करने जा रही है.
वहीं, लंबे समय बाद कैबिनेट ने गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं के कर्मचारी-शिक्षकों को 50 प्रतिशत एरियर की राशि देने पर भी फैसला लिया. कैबिनेट में सागर के मेडिकल कॉलेज के छात्रों को नौकरी करने के लिए मप्र मेडिकल काउसिंल की अनुमति देने भी निर्णय लिया गया.
वहीं, रीवा के श्यामशाह मेजिकल कॉलेज में ईएनटी में नए पद समेत सड़क परिवहन निगम ग्वालियर के वर्कशाप की जमीन पर बीओटी योजना में सह-आवासीय काम्पलेक्स और लोक अभियोजन कार्यालय भोपाल और तहसील कार्यालय में नए पदों को मंजूरी दी गई.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment