नई दिल्ली. इन्टॉलरेंस के मुद्दे पर एक्टर आमिर खान के बयान पर बवाल मच गया है। मंगलवार को बीजेपी नेताओं और फिल्म इंडस्ट्री की हस्तियों ने आमिर के खिलाफ मोर्चा खोला तो कई ने उनका सपोर्ट भी किया। सुबह से ही आमिर ट्विटर पर ट्रेन्ड कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा बयान देने के लिए हिम्मत चाहिए। वहीं, इस मामले पर मोदी सरकार का सपोर्ट कर रहे एक्टर अनुपम खेर ने कहा- भारत छोड़ कर आमिर कहां जाएंगे?
सोमवार रात इंडियन एक्सप्रेस के आठवें रामनाथ गोयनका अवॉर्ड्स फंक्शन में आमिर ने कहा था, "देश का माहौल देखकर एक बार तो पत्नी किरण ने बहुत बड़ी और डरावनी बात कह दी थी। किरण ने पूछा था कि क्या हमें देश छोड़ देना चाहिए? किरण बच्चे की हिफाजत के लिए डर महसूस कर रही थीं।'' आमिर ने यह बात वित्त मंत्री अरुण जेटली की मौजूदगी में कही थी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके कहा, ''हर शब्द जो आमिर ने कहा, वह सही है...मैं उनका इस मुद्दे पर बोलने के लिए सम्मान करता हूं। बीजेपी को गालियों और धमकियों के जरिए आवाज खामोश करने की कोशिश बंद करनी चाहिए। यह वक्त है जब केंद्र सरकार लोगों में सिक्युरिटी की भावना लाने के लिए कदम उठाए।''
एक्टर अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ''क्या आपने किरण से पूछा कि वह भारत छोड़कर किस देश में जाना चाहेंगी? क्या आपने उन्हें बताया कि इसी देश ने आपको आमिर खान बनाया है?'' एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, "डियर आमिर खान! क्या आपने किरण को बताया कि आप इस देश में इससे भी बुरा दौर देख चुके हैं, लेकिन आपने कभी देश छोड़ने के बारे में सोचा भी नहीं?''
खेर ने आमिर द्वारा भारत सरकार की टूरिज्म मिनिस्ट्री के ‘इन्क्रेडिबल इंडिया' ऐड करने पर भी सवाल उठा दिए। उन्होंने कहा, "पिछले सिर्फ 7-8 महीने में इन्क्रेडिबल इंडिया कब आपके लिए असहिष्णु भारत में बदल गया?" उन्होंने आमिर से पूछा, "चलो मान लें कि भारत में इन्टॉलरेंस बढ़ा है तो आप यहां के करोड़ों लोगों को क्या राय देंगे? वे भी भारत छोड़ दें या फिर सरकार बदलने का इंतजार करें?"
आमिर खान के टीवी शो 'सत्यमेव जयते' का जिक्र करते हुए खेर ने पूछा, "सत्यमेव जयते में आप बुरी आदतों और चीजों पर बात करते हैं और साथ में उम्मीद भी देते हैं। इन्टॉलरेंस के दौर में भी आपको लोगों में उम्मीद जगानी चाहिए न कि डर।"
बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने ट्वीट कर कहा, "कितनी बेशर्मी से इजहार करते हैं, यह खराब जो व्यापार करते हैं, अगर मिल जाए दाम इनको, तो मां का आंचल भी दागदार करते हैं।
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा, ''आमिर खान ऐसा बयान डर से नहीं दे रहे, वे जनता को डरा रहे हैं। ऐसे बयानों से देशों को कोई फायदा नहीं होने वाला है। मैं लगातार देश के कोने-कोने में घूम रहा हूं और भरोसे से कह सकता हूं कि भारत में कही भी इन्टॉलरेंस नहीं है।''
बीजेपी नेता और मोदी सरकार में मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, ''आमिर खान देश में सुरक्षित हैं। उन्हें हम देश छोड़कर नहीं जाने देंगे।''
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा, "शाहरुख की तरह आमिर खान भी देश को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी पत्नी कहां जाना चाहती हैं, इराक या ईरान?"
बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल ने कहा है, ''आमिर खान का बयान मेरी समझ से परे है। उनका बयान गैरवाजिब है। ये चीजें साजिश के तहत की जा रही है। देश और सरकार को बदनाम करने की कोशिश चल रही है। अगर कहीं समस्या है तो भी कोई अपनी मातृभूमि नहीं छोड़कर नहीं जाता।''
0 comments:
Post a Comment