भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ताकतवर भारतीय कारोबारी महिलाओं की सूची में शीर्ष पर कायम है। फार्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस सूची में आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर दूसरे व एक्सिस बैंक की शिखा शर्मा तीसरे स्थान पर हैं।
इसके अलावा एचपीसीएल की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक निशी वासुदेव सूची में चौथे स्थान पर हैं। वहीं एजेडबी एंड पार्टनर्स की सह संस्थापक जिया मोदी तथा कैपजैमिनी की मुख्य कार्यकारी अरुणा जयंती संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। शीर्ष पांच में शामिल महिलाओं में जयंती को छोड़कर अन्य सभी सूची में पिछले साल के स्थान पर कायम हैं।
जयंती सूची में पिछले साल सातवें स्थान पर थीं। भारत की 50 कारोबारी महिलाओं की फार्च्यून की 2015 की सूची में सिर्फ दो नए नाम शामिल हैं। नए नामों में पोर्टिया की प्रबंध निदेशक व सीईओ मीना गणेश 43वें तथा इरोज इंटरनेटशनल की प्रबंध निदेशक व सीईओ ज्योति देशपांडे 50वें स्थान पर हैं।
एसबीआई प्रमुख के बारे में पत्रिका ने लिखा है, एसबीआई की वित्तीय स्थिति उनके सफल कार्यकाल की कहानी बयां करती हैं। भट्टाचार्य के अभियान की वजह से ही शीर्ष पर उनकी स्थिति मजबूत हुई है। ये सभी महिलाएं 40 से 71 वर्ष की हैं। सूची में शीर्ष 10 में जो अन्य महिलाएं शामिल हैं उनमें अपोलो हास्पिटल एंटरप्राइजेज की प्रीता रेड्डी सातवें, टेफ की सीईओ मल्लिका श्रीनिवासन आठवें, शेल इंडिया की चेयरपर्सन यास्मिन हिल्टन नौवें तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज की प्रबंध निदेशक व सीईओ चित्रा रामाकृष्णन दसवें स्थान पर हैं।
इसके अलावा एचपीसीएल की चेयरपर्सन एवं प्रबंध निदेशक निशी वासुदेव सूची में चौथे स्थान पर हैं। वहीं एजेडबी एंड पार्टनर्स की सह संस्थापक जिया मोदी तथा कैपजैमिनी की मुख्य कार्यकारी अरुणा जयंती संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं। शीर्ष पांच में शामिल महिलाओं में जयंती को छोड़कर अन्य सभी सूची में पिछले साल के स्थान पर कायम हैं।
जयंती सूची में पिछले साल सातवें स्थान पर थीं। भारत की 50 कारोबारी महिलाओं की फार्च्यून की 2015 की सूची में सिर्फ दो नए नाम शामिल हैं। नए नामों में पोर्टिया की प्रबंध निदेशक व सीईओ मीना गणेश 43वें तथा इरोज इंटरनेटशनल की प्रबंध निदेशक व सीईओ ज्योति देशपांडे 50वें स्थान पर हैं।
एसबीआई प्रमुख के बारे में पत्रिका ने लिखा है, एसबीआई की वित्तीय स्थिति उनके सफल कार्यकाल की कहानी बयां करती हैं। भट्टाचार्य के अभियान की वजह से ही शीर्ष पर उनकी स्थिति मजबूत हुई है। ये सभी महिलाएं 40 से 71 वर्ष की हैं। सूची में शीर्ष 10 में जो अन्य महिलाएं शामिल हैं उनमें अपोलो हास्पिटल एंटरप्राइजेज की प्रीता रेड्डी सातवें, टेफ की सीईओ मल्लिका श्रीनिवासन आठवें, शेल इंडिया की चेयरपर्सन यास्मिन हिल्टन नौवें तथा नेशनल स्टाक एक्सचेंज की प्रबंध निदेशक व सीईओ चित्रा रामाकृष्णन दसवें स्थान पर हैं।
0 comments:
Post a Comment