नई दिल्ली: बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने लंदन में ब्रिटिश अधिकारियों के सामने दायर एक निजी कंपनी के रजिस्ट्रेशन दस्तावेज में खुद को ब्रिटिश नागरिक बताया था। हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों को पूरी तरह बेबुनियाद बताया है।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कथित तौर पर ब्रिटेन के कंपनी कानून अधिकारियों से हासिल किए गए दस्तावेजों की प्रतियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा एक पत्र भी जारी किया, जिसमें उन्होंने इसे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन बताया और कांग्रेस उपाध्यक्ष की भारतीय नागरिकता तथा लोकसभा की सदस्यता छीन लेने की मांग की।
स्वामी ने कहा कि वह लोकसभा स्पीकर को पत्र लिख कर सदन से उनकी सदस्यता छीनने के लिए या तो एक विशेष समिति का गठन करने या मामले को आचार समिति के पास भेजने की मांग करेंगे। उन्होंने जो दस्तावेज जारी किए हैं, उसमें बताया गया है कि इंग्लैंड स्थित कंपनी 'बैकऑप्स लिमिटेड' के सालाना रिर्टन दस्तावेजों में राहुल गांधी ने खुद को 'ब्रिटिश' बताया है। स्वामी द्वारा जारी दस्तावेजों के मुताबिक, 45 वर्षीय कांग्रेस उपाध्यक्ष उस कंपनी के निदेशक एवं सचिव थे।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कथित तौर पर ब्रिटेन के कंपनी कानून अधिकारियों से हासिल किए गए दस्तावेजों की प्रतियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा एक पत्र भी जारी किया, जिसमें उन्होंने इसे संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन बताया और कांग्रेस उपाध्यक्ष की भारतीय नागरिकता तथा लोकसभा की सदस्यता छीन लेने की मांग की।
स्वामी ने कहा कि वह लोकसभा स्पीकर को पत्र लिख कर सदन से उनकी सदस्यता छीनने के लिए या तो एक विशेष समिति का गठन करने या मामले को आचार समिति के पास भेजने की मांग करेंगे। उन्होंने जो दस्तावेज जारी किए हैं, उसमें बताया गया है कि इंग्लैंड स्थित कंपनी 'बैकऑप्स लिमिटेड' के सालाना रिर्टन दस्तावेजों में राहुल गांधी ने खुद को 'ब्रिटिश' बताया है। स्वामी द्वारा जारी दस्तावेजों के मुताबिक, 45 वर्षीय कांग्रेस उपाध्यक्ष उस कंपनी के निदेशक एवं सचिव थे।
0 comments:
Post a Comment