....

बीसीसीआई ने रैना को दिया झटका, 'बी ग्रेड' में खिसके

मुंबई : भारत के वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को बीसीसीआई के 2015-16 के अनुबंध में ग्रुप ए में बरकरार रखा गया है. ग्रेड ए में प्रतिवर्ष एक करोड का अनुबंध टेस्ट कप्तान विराट कोहली, ऑफ स्पिनर आर अश्विन और बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को भी मिला है जो पहले ग्रेड बी में थे.
बल्लेबाज सुरेश रैना ग्रेड बी में खिसक गए हैं जिनका नाम पहले बीसीसीआई की वेबसाइट पर नहीं था लेकिन बाद में बोर्ड ने स्पष्टीकरण दिया. सीनियर आफ स्पिनर हरभजन सिंह को ग्रेड सी मिला है जो पिछले सत्र में अनुबंधित खिलाडियों की सूची में नहीं थे. पिछले सत्र की तुलना में इस बार 26 खिलाडियों को ही करार दिये गए हैं जबकि पिछली बार 32 खिलाडियों को करार मिले थे.
अनुबंधित खिलाडियों की सूची इस प्रकार है. 
- सीनियर पुरुष :
* ग्रेड ए : एक करोड़ रुपये - महेंद्र सिंह धौनी, विराट कोहली, आर अश्विन, अजिंक्य रहाणे
* ग्रेड बी (50 लाख रुपये) -  अंबाती रायुडू, रोहित शर्मा, मुरली विजय, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मोहम्मद शमी, सुरेश रैना
* ग्रेड सी (25 लाख रुपये) - अमित मिश्रा, अक्षर पटेल, स्टुअर्ट बिन्नी, रिधिमान साहा, मोहित शर्मा, वरुण आरोन, कर्ण शर्मा, रविंद्र जडेजा, लोकेश राहुल, धवल कुलकर्णी, हरभजन सिंह, श्रीनाथ अरविंद
- सीनियर महिला :
* ग्रेड ए (15 लाख रुपये) - मिताली राज, झूलन गोस्वामी, हरमनप्रीत कौर, एम डी तिरुषकामिनी
* ग्रेड बी (10 लाख रुपये) - स्मृति मंडाना, राजेश्वरी गायकवाड, पूनम यादव, एकता बिष्ट, वेदा कृष्णामूर्ति, निरंजना नागराजन, पूनम राउत.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment