काठमांडू : भारतीय दूतावास में वाहन को आग लगाने की खबर को खारिज करते हुए दूतावास के प्रवक्ता ने बताया कि एक कर्मचारी के वाहन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी। दूतावास ने इन खबरों को सिरे से नकार दिया कि कुछ राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने वाहन को आग के हवाले किया।
दूतावास के एक प्रवक्ता ने बताया कि दूतावास के दरवाजे के पास जब कर्मचारी अपना वाहन खड़ा करने की कोशिश कर रहा था तो शॉर्ट सर्किट के कारण उसमें आग लग गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
इससे पहले भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया था, 'काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के एक कर्मी के निजी वाहन में शनिवार को आग लगने की घटना एक तकनीकी खामी की वजह से हुआ हादसा थी। कोई हताहत नहीं हुआ है।' एक स्थानीय मीडिया हाउस ने खबर दी थी कि नेत्र विक्रम चंद की अगुवाई वाले सीपीएन-माओवादी के कार्यकर्ताओं ने वाहन को आग के हवाले करने का दावा किया है।
0 comments:
Post a Comment