एक तरफ जहां पानी के पीछे हर तरफ मारामारी है वहीं एक और 17 वर्षीय एक लड़की है जिसे उसकी आंख से बहने वाले आंसुओं से भी असहनीय दर्द होता है.
एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार नियाह सेल्वे एक ऐसी एलर्जी से पीड़ित हैं जिसमें उसके शरीर पर पानी की एक बूंद भी गिर जाए तो उसे दर्दनाक रैशेज हो जाते हैं.
नियाह के अनुसार यह एक डरावना सच है. जब भी पानी मेरे शरीर के संपंर्क में आता है तो ऐसा लगता है मेरा शरीर जलने लगा है. मुझे बहुत तकलीफ होती है लेकिन कोई कुछ नहीं कर सकता. पानी से होने वाली यह जलन पानी से ही कम होती है लेकिन इस यह नहीं कहा जा सकता कि इसमें कितना वक्त लगेगा.
नियाह को पानी से जो तकलीफ होती है उसके चलते वो रो तक नहीं पाती क्योंकि आंसू उसके चेहरे पर आते ही जलने का अनुभव होने लगता है. डॉक्टरों ने नियाह की बीमारी का पता तो लगा लिया है लेकिन इसका कोई इलाज नहीं है.
नियाह के अनुसार उसे पानी पीने में कोई तकलीफ नहीं होती. अब वो तरह-तरह की दवाईयों के जरिये इस एलर्जी को कम करने की कोशिश में लगी हैं. वो जब भी नहाती हैं तो पूरी कोशिश करती हैं कि जल्द से जल्द उसे सुखा ले ताकि तकलीफ कम हो.
0 comments:
Post a Comment