मोहाली : आफ स्पिनर आर अश्विन के पांच विकेट की मदद से भारत ने आज दक्षिण अफ्रीका पर पहली पारी में बढत लेने के बाद दूसरी पारी में कमोबेश बेहतर आगाज करके पहले क्रिकेट टेस्ट में दूसरे दिन अपना पलडा मजबूत कर लिया. आई एस बिंद्रा स्टेडियम की धीमी पिच पर दूसरे दिन भी विकेटों का पतन जारी रहा.
भारत के पहली पारी के 201 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आज अश्विन की शानदार गेंदबाजी के सामने 184 रन पर आउट हो गई जिससे मेजबान को 17 रन की बढ़त मिली. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा के नाबाद 63 रन की बदौलत दो विकेट पर 125 रन बना लिये थे यानी अब उसकी कुल बढ़त 142 रन की है.
भारत ने शुरुआत आक्रामक की और मुरली विजय ने पहले ही ओवर में वेर्नोन फिलैंडर को दो चौके जडे लेकिन भारत ने चाय ब्रेक से पहले शिखर धवन का विकेट गंवा दिया. तेज गेंदबाज वेर्नोन फिलैंडर की गेंद पर उन्होंने दूसरी स्लिप में डिविलियर्स को कैच थमाया. इसी मैदान पर 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले धवन दोनों पारियों में खाता नहीं खोल सके.
दक्षिण अफ्रीका को दूसरी सफलता स्पिनर इमरान ताहिर ने दिलाई जब उन्होंने विजय को पवेलियन भेजा. पहली पारी में 75 रन बनाने वाले विजय अर्धशतक से तीन रन पीछे रह गए और ताहिर की गुगली पर चकमा खा गए जबकि शार्टलेग पर टी बुवामा ने उनका शानदार कैच लपका.
इस बीच पुजारा ने डीन एल्गर को मिड आन पर चौका जडकर 93 गेंदों पर छह चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 100 गेंदों में छह चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि कप्तान विराट कोहली ने 11 रन बना लिये हैं. पुजारा ने आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर ताहिर को मिडविकेट में शानदार छक्का भी जडा. इससे पहले एबी डिविलियर्स के 83 गेंद में 63 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में बढत लेने की उम्मीदें जगाई थी लेकिन भारतीय स्पिनरों ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया.
अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 13वीं बार एक पारी के पांच या अधिक विकेट लिये. उनके 29 मैचों में अब 150 विकेट हो गए हैं. पहले दिन स्टियान वान जिल (5) को आउट करने के बाद उन्होंने आज डीन एल्गर (37), हाशिम अमला (43), डेन विलास (1) और इमरान ताहिर (4) के विकेट लिये. बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा ने तीन और अमित मिश्रा ने दो विकेट लिये.
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर लंच तक पांच विकेट पर 127 रन था.
दक्षिण अफ्रीका की खुशी ज्यादा देर टिक नहीं सकी. अमला 97 गेंद में 43 रन बनाकर अश्विन के अगले ओवर में आउट हो गए. तीन गेंद बाद अश्विन ने विलास को पवेलियन भेज दिया. इससे पहले अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 28 रन से आगे खेलते हुए अमला और एल्गर ने आई एस बिंद्रा स्टेडियम की धीमी पिच पर संयम से बल्लेबाजी की. दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 76 रन की साझेदारी की. एल्गर को साहा ने विकेट के पीछे जीवनदान दिया. वहीं मिश्रा की गेंद पर पगबाधा की उनकी जोरदार अपील भी अंपायर कुमार धर्मसेना ने खारिज कर दी.
आखिरकार एल्गर को अश्विन ने पवेलियन भेजा जो स्लाग स्वीप खेलने के प्रयास में बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे बैठे. एल्गर ने 123 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में सिर्फ दो चौके लगाये. पहले सत्र के 29 ओवर में 99 रन बने.
0 comments:
Post a Comment