....

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में अखि‍लेश के कई मंत्रियों के रिश्तेदार हारे

उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. रोहनिया, रायबरेली, सोहावल और जौनपुर में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कई मंत्रियों के रिश्तेदार हार गए हैं, वहीं बूथ कब्जा करने के आरोपी तोताराम यादव को करारी शि‍कस्त मिलनी तय है. राज्य में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पंचायत चुनाव को सेमीफाइल के तौर पर देखा जा रहा है.
उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए हुए मतदान की मतगणना सोमवार को भी जारी है. सुबह 9 बजे तक क्षेत्र पंचायत के 77,576 पदों में से 67,754 वार्ड के नतीजे घोषित किए गए, वहीं जिला पंचायत सदस्यों के 3,112 पदों में से अब तक 212 के नतीजे सामने आए हैं. जिला पंचायत के 18 सदस्य निर्विरोध चुने गए हैं.
विजेताओं को भेजा जा रहा है SMS
राज्य निर्वाचन आयुक्त सतीश अग्रवाल के मुताबिक, चुनाव परिणाम आयोग की वेबसाइट पर लगातार अपलोड किए जा रहे हैं. साथ ही विजयी प्रत्याशियों के मोबाइल पर एसएमएस भेजकर भी जानकारी दी जा रही है. रविवार सुबह आठ बजे से प्रदेश के 819 ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती की जा रही है.
मतगणना में कई मंत्रियों और दिग्गजों को अपने ही क्षेत्रों में मुंह की खानी पड़ी है. करीब दो दर्जन मंत्रियों ने अपने परिजनों को चुनाव मैदान में उतारा था. हालांकि अधिकांश विधायकों और मंत्रियों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों के लिए निर्विरोध निर्वाचन करा लिया, लेकिन जिला पंचायत में उन्हें विरोधियों से कड़ी टक्कर मिली. अवध क्षेत्र में कारागार मंत्री रामपाल राजवंशी की दोनों बेटियां क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव हार गई हैं. कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद की पत्नी और बेटे देर रात फैजाबाद में जिला पंचायत सदस्य की सीटों पर पीछे चल रहे थे.

राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी में कहा गया कि सोमवार सुबह 9 बजे तक सहारनपुर, बुलंदशहर, बरेली, रामपुर, बदायूं, आगरा, फिरोजाबाद, औरैया और महोबा समेत कई जिलों में क्षेत्र पंचायत के सदस्यों की मतगणना लगभग पूरी हो चुकी थी. आयोग को उम्मीद है कि पूरे प्रदेश की मतगणना सोमवार दोपहर तक पूरी हो जाएगी.
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment